विवाहिता महिला हुई चेन स्नैचिंग की शिकार

विवाहिता महिला हुई चेन स्नैचिंग की शिकार

लुटे आभूषण,दो अज्ञात पर मामला दर्ज
------------------------------
नालासोपारा ।शहर के पूर्व संखेश्वर नगर क्षेत्र की रहने वाली एक 36 वर्षीय विवाहिता महिला अज्ञात चेन स्नैचरो की शिकार हुई है.यहाँ स्नैचर द्वारा महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन कर भाग निकले है।महिला की शिकायत पर तुलिंज पुलिस स्टेशन ने दो अज्ञात स्नैचरो पर धारा 392,34 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार संगीता मोरे (36), संखेश्वर नगर,नालासोपारा पूर्व इलाके में रहती है।घटना की रात्रि 10:10 बजे के आसपास संगीता काम पर से नालासोपारा पूर्व चन्दननाका,गाला नगर,रोड से पैदल जा रही थी,जैसे ही प्रियंका बिल्डिंग स्थित पहुंची,तभी एक मोटर साईकिल पर दो लोग सवार होकर पहुंचे,मोटर साईकिल पर पीछे बैठे एक शख्स ने महिला के गले से जबरन सोने के मंगलसूत्र छीन कर चन्दननाका की और भाग निकले।महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि दो अज्ञात लुटेरे थे,जिसकी उम्र (25 से 30 ) के आसपास थी।लुटेरो ने डेढ़ तोला सोने का मंगलसूत्र,जिसकी कुल कीमत 45 हजार रूपये है।पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार दो अज्ञात चेन स्नैचरो के ऊपर उक्त धाराओ के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।