सारा अली खान ने की थी ऐसी शरारत, स्कूल से लगभग निकाल ही दिया था
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बचपन में इतनी शरारती थी कि एक बार तो उन्हें स्कूल से सस्पेंड ही कर दिया था। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान स्कूल के दिनों में हर किसी से मजाक करती थी और एक बार तो उनका मजाक भारी पड़ गया था। सारा अली खान ने एक घटना के बारे में मुंबई मिरर के बताया, 'एक शरारत मुझे याद है कि पंखे के ब्लेड पर ग्लू डाल दिया था जिसे स्विच ऑन करने पर वह पूरी क्लास में फैल गया था। मैं इसके लिए लगभग सस्पेंड हो गई क्योंकि मेरे प्रिंसिपल पूछते रहे कि मैंने ऐसा क्यों किया, और मैंने इसका कोई जवाब नहीं दिया।'एक्टर्स के घर जन्मी और नवाबों के बीच पली सारा अली खान कहना है कि उन्हें कभी नहीं लगता कि वह स्टार है बल्कि उन्हें लगता है कि वह एक्टर है। उन्होंने कहा, 'मेरे पेरेंट्स एक्टर्स हैं लेकिन मैं नहीं सोचती कि मैं स्टार्स के परिवार में पली-बढ़ी हूं। पिता हमेशा एजुकेशन के बारे में सर्तक रहे हैं और मेरी मां विनम्रता की ध्वजवाहक हैं। वह सिर को नीचे रखने और काम को बोलने देने में विश्वास करती है।' करीना कपूर खान को लेकर सारा ने कहा, 'मैं उनकी और उनके काम की प्रशंसा करती हूं। वह प्रोफेशनल है जो कि अपने काम को प्राथमिकता देती हूं। उनका काम करने का स्टाइल ऐसा है कि उससे कुछ सीखना चाहूंगी।'सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान का 5 मार्च को बर्थडे था और इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कर सारा ने विश किया। यह फोटोज उनके मालदीव्स वेकेशन के थे जिसमें सारा बिकीनी में नजर आ रही हैं। भाई-बहन की इन तस्वीरों को देखकर लोगों ने आपत्ति उठाई है। तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। भाई के सामने बिकिनी ना पहने की सलाह दे रहा है तो कोई सलीकेदार कपड़े पहने की बात कर रहा है। लोगों सारा के धर्म को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।