महिलाओं की आवाज की आवाज निकाल   करके वारदात को अंजाम देंने वाला गिरफ्तार




महिलाओं की आवाज की आवाज निकाल  
करके वारदात को अंजाम देंने वाला गिरफ्तार


मुंबई, ठाणे आयुक्तालय,नाशिक और पुणे जिला में कुल 22 मामले दर्ज


वसई : पश्चिम स्थित माणिकपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत साईसिटी क्षेत्र से एक शातिर अपराधी ठग को गिरफ़्तार करने में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस सूत्रों की माने तो ठग मुंबई,पालघर, वसई, नाशिक,पूना आदि जगहों पर लाखों रुपये ठगी करके फरार चल रहा था। यह शातिर ठग अपनी आवाज से महिलाओं की आवाज का नकल करके वारदात को अंजाम दिया करता था। ज्ञात हो कि  वसई पश्चिम इलाके में एक व्यक्ति से ठग द्वारा हजारों रुपये ठगा गया था। जिसकी शिकायत पर माणिकपुर  पुलिस स्टेशन में की गयी।उक्त शिकायत को पीआई  राजेंद्र कांबले ने गम्भीरता से लेते हुए अपनी डिटेक्शन ब्रांच को छानबीन के लिए सौपी.टीम का नेतृत्व सह पुलिस निरीक्षक सचिन सानप,पु.उप.नि बालु बांदल,शैलेश पाटील,कपिल नेमाड़े,अशोक वलवी,कल्पेश किणी, किरण आव्हाड आदि की टीम तैयार की बनाई गई.टीम ने घटनास्थल की जाँच पड़ताल की एवम आये गए कॉल डिटेल की जानकारियां हासिल की। पुलिस की चार दिनों की महेनत रंग लाई और आखिरकार ठग को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके निवास स्थान डेल्टा अपार्टमेन्ट ए /102 सद्गुरु नगर,साईसीटी नालासोपारा पश्चिम से, धर दबोचा लिया. उसने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम मनीष शशिकांत आंबेकर (42) बताया, उसके घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने 1 लाख 85 रुपये नकदी जप्त किया.यह ठग मेडिकल,किरना दुकान, आदि व्यपारियो को ठगा करता था। यह महिलाओं की आवाज में दुकानदार को अपने घर सामान लाने को ऑडर देता था और साथ मे कुछ  छुटे रूपये जैसे कि 100,500 की  नोट लाने  यह कहकर की मेरे पास 2 हजार रुपये की कई नोट है,वह छुटा करना है कहता था,जो भी दुकानदार सामान लेकर आता था उसको बदनाम करने की धमकी और हल्ला मचाकर व्यपारी से रूपये व सामान लूट लेता था। मुंबई आयुक्तालय अंतर्गत भांडुप,दहिसर,गोरेगाँव, ठाणे शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत वागले इस्टेट,कलवा,नौपाडा,नाशिक जिला व पुणे जिला  आदि पुलिस स्टेशनों में कुल 22 मामले दर्ज है। फिलहाल  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 7 मामलो का खुलासा किया है,जिसमे माणिकपुर,शाहापुर,पालघर,कासा,दहानू,नौपाडा और नाशिक राड शामिल बताया गया है.आगे की की जाँच पुलिस द्वारा किया जा रहा है।