घर से चोर ने उड़ाया लाखों रूपये के आभूषण
वसई । वसई पूर्व के धुमालनगर क्षेत्र में अज्ञात चोर द्वारा एक घर का ताला तोड़कर लाखों रूपये के आभूषण चोरी कर फरार हो गए.शिकायतकर्ता की शिकायत पर वालीव पुलिस स्टेशन ने इस मामले में अज्ञात चोर पर धारा 454,380 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार हक्कीमुला मगबुल हुसेन शेख (38),रूम नं.302,लवदिप टावर,नवजीवन,धुमालनगर,वसई पूर्व में रहता है।3 मार्च को सुबह 9 से दोपहर 3; 30 बजे के बीच अज्ञात चोर द्वारा घर का दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया।घर से चोर ने विभिन्न प्रकार के सोने के आभूषण व नकदी चोरी कर फरार हो गए।4 मार्च को हक्कीमुला ने पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में बताया कि अज्ञात चोर ने कुल मिलाकर 2,46,000 रूपये की आभूषण की चोरी की है।पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर पर उक्त धाराओ के तहत केस दर्ज कर आगे की आगे की तहकीकात में जुटी है।