एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के पास से मिले 53 एटीएम कार्ड

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के पास से मिले 53 एटीएम कार्ड



 


आरोपी पर गुजरात में 10 और महाराष्ट्र में 5 मामले  दर्ज

राधेश्याम सिंह 

वसई । वालीव पुलिस ने एक ऐसे मामलों का पर्दाफाश किया है जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगो को ठगी का शिकार बनाते थे । पुलिस ने इनके पास से 53 एटीएम कार्ड,नकदी बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार एक 28 वर्षीय व्यक्ति के साथ दो लोगो ने एटीएम कार्ड बदलकर उसको ठगी का शिकार बनाया था।जिसकी शिकायत व्यक्ति ने वालीव पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था। शहर में बढ़ते एटीएम कार्ड ठगी के कारोबार की गुत्थी सुलझाने एव ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए वालीव पुलिस स्टेशन के पीआई विलास चौगुले के मार्गदर्शन में एक टीम गठित किया गया ।जिसमे सहायक पुलिस निरीक्षक फड़तरे,पुलिस हवलदार मनोज मोरे और मुकेश पवार आदि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को ठगी गिरोह को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई। टीम ने आरोपी राजवीर हसमुख भट्ट (28) और जितेंद्र आखिलांनद तिवारी (27)दोनो  मीरा भायंदर के रहने वाले है।इनको हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया तो आरोपीयो ने एटीएम बदलकर ठगी करने का गुन्हा कबूल कर लिया ।पुलिस यह जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल है ।पुलिस ने
 इनके पास से 53 एटीएम कार्ड,कुल मिलाकर 4,24,220 रुपये का माल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर गुजरात में 10 और महाराष्ट्र राज्य में 5 गुन्हा एटीएम बदलकर लोगो के साथ धोखाधड़ी करने का मामले दर्ज है,पुलिस इन दोनो को गिरफ्तार करके आगे की जांच कर रही है।