सात साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा सोना
नई दिल्ली/लंदन। चीन में फैले Coronavirus से जहां मौतों को आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वहीं इसका असर व्यापार पर भी पड़ने लगा है। यही कारण है कि सोमवार को वैश्विक बाजार में सोने के दाम सात साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए। वहीं भारत में यह 44,472 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों की बात करें तो मिलान और सियोल के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट देखी गयी और कच्चे तेल के दाम भी चार प्रतिशत से अधिक गिर गए। हालांकि इस बीच सोना अपने सात साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया। उत्तरी लॉम्बार्डी क्षेत्र में 84 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत की खबर आने के बाद सुबह के कारोबार में मिलान में सूचकांक लगभग पांच प्रतिशत गिर गया। लॉम्बार्डी में कोरोना वायरस की वजह से यह तीसरी मौत है।
यूरोप में भी बाजारों की हालत खस्ता देखी गई। फ्रैंकफर्ट शेयर बाजार 3.7 प्रतिशत, लंदन साढ़े तीन प्रतिशत, मैड्रिड 3.3 प्रतिशत और पेरिस 3.8 प्रतिशत तक गिरे हैं। ब्रेंट कच्चा तेल के भाव में 4.1 प्रतिशत जबकि न्यूयॉर्क के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का भाव 4 प्रतिशत तक गिरा। इसके विपरीत लंदन सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,689.31 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया।