मोटरसाइकिल भैस से टकराई,एक की मौत
पालघर । सातपाटी पुलिस क्षेत्र में एक तेज गति मोटरसाइकिल भैस से टकरा गई,जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौके वारदात पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मौके की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार स्वप्निल संजय वावरे (19 ), सरावली,आदिवासी पाडा,इलाके में रहता था। बताया गया है कि घटना के दिन 10: 30 बजे के आसपास वावरे अपनी मोटरसाइकिल क्र. एमएच 48/बी.ए.4846 से नांदगांव से बोईसर की और तेज रफ्तार से जा रहा था। जैसे ही पाम गांव श्मशानभूमि स्थित पहुंचा,तभी रोड पर भैस से जा टकराया।इस हादसे में वावरे गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही पुलिस में मृतक वावरे के खिलाफ सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।