गड्ढे में मासूम लड़की की डूबने से मौत
चन्द्र भूषण मिश्रा
पालघर । जिले के विक्रमगढ़ पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक 2 वर्षीय मासूम लड़की की गड्ढे के पानी मे डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण हेतु भेज दिया है। पुलिस इस मामले में आकस्मिक मृत्यु के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।जानकारी के मुताबिक लहू हाल्या गरेल (50),मलवाडा,तालुका विक्रमगढ़ इलाके में रहता है। बताया गया है कि शुक्रवार को समय 12 बजे के आसपास अमृता लहू गरेल (2) मलवाडा स्थित ईंट भट्टे पर खेलने गई थी। ईंट तैयार करने के लिए खोदी गई गड्ढे में पानी भरने हेतु गई,जहां पानी की गहराई में गिर पड़ी और उसकी गड्ढे के पानी मे डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर परीक्षण के लिए भेज दिया है।