2020 मेरा होगा - निर्देशक एजाज़ अहमद का जलवा

2020 मेरा होगा - निर्देशक एजाज़ अहमद का जलवा


 




-----------------------------------------------------------------
मशहूर निर्माता-निर्देशक एजाज़ अहमद आजकल किसी और ही वजह से इंडस्ट्री में चर्चा में हैं , दरअसल इस साल 2020 में एजाज़ अहमद की बहुचर्चित हॉरर कॉमेडी फिल्म "अवंतिका" रिलीज़ होने वाली है , जिसमें वह डायरेक्शन के साथ-साथ एक्टिंग भी करते हुए नज़र आएंगे | इसी तरह फिल्मवाला फैक्ट्री के बैनर तले बनी फिल्म "एक थी अनामिक" में वह एक अंडरवर्ल्ड ड़ॉन के रोल में नज़र आएंगे | उनके फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है | सोशल मीडिया के उनके सारे अकाँउंटस पर एक ही चर्चा शुरू है कि "अवंतिका" कब रिलीज़ होगी और "अनामिका" में उन्हें निगेटिव रोल में कब देखा जाएगा | हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अवंतिका एप्रिल या मे के बाद ही रिलीज करने की प्लानिंग में है एजाज़ अहमद, क्योंकि उनकी एक और फिल्म "न्यू ईयर पार्टी" जिसमें वह शक्ति कपूर के साथ दिखाई देंगे, वह भी रिलीज़ के लिए तैयार है | ऐसे में एजाज़ अहमद खुद नहीं चाहते कि उनकी फिल्मों की टक्कर उनकी ही दूसरी फिल्मों से हो |
इसलिए एजाज़ अहमद और उनकी मैनेंजमेंट कंपनी फूंक-फूंक कर प्लानिंग कर रही है ! 2020 में एजाज़ अहमद की जो भी फिल्म पहले रिलीज हो लेकीन उनके फैंस के लिए यह खुशखबरी कम नहीं कि उनके चहिते डायरेक्टर की 2020 में 3/3 फिल्में उन्हें देखनें मिलेंगी |