स्काउट गाइड के प्रथम सोपान शिविर का हुआ आयोजन
स्काउट गाइड के प्रथम सोपान शिविर का हुआ आयोजन

 

छपरा (सारण)। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पे प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन गाँधी मध्य विधालय दौलतगंज छपरा में किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में सुरेश (स्काउट मास्टर) और गाइड में श्रीमती ज्ञानती सिंह (जिला आयुक्त गाइड) को नियुक्त किया गया है। वही शिविर सहायक के रूप में एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज तथा गाइड मे एडवांस गाइड कैप्टेन सुश्री रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है। शिविर का उदघाटन भारत स्काउट गाइड सारण के जिला आयुक्त गाइड सह शिविर प्रधान श्रीमती ज्ञानती सिंह और वरीय शिक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया।उदघाटन समारोह में जिला आयुक्त गाइड श्रीमती ज्ञानती सिंह ने कहाँ की आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत जरूरी है।वही वरीय शिक्षक वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग बच्चों में अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना की विकास करता है। उदघाटन समारोह में गाँधी मध्य विधालय के शिक्षक प्रकाश पाण्डेय, मनोज कुमार, लालदेव मांझी,श्याम बिहारी यादव, नूतन कुमारी, उर्मिला कुमारी, सुमन देवी, रमा खातून,नसरी महमूद अन्य शिक्षक मौजूद है।