मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिया जान का मुहूर्त क्लैप
भोजपुरी फ़िल्म जगत की जानी मानी म्यूजिक कम्पनी डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी फिल्मों के म्यूजिक खरीदने के साथ साथ अब फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी उतर गई है। डीआरजे फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म जान की शूटिंग के शुभारंभ पर मुहूर्त शॉट का क्लैप उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिया। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के मनोरम स्थल पर शुरू की गई है। माननीय मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा मुहूर्त शॉट देने पर फिल्म के निर्माता, निर्माता, नायक, नायिका सहित पूरी यूनिट ने उनका अभिनन्दन कर धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इस शुभ अवसर पर फिल्म के निर्माता व डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ओनर राज जयसवाल, निर्देशक अरविन्द चौबे, फिल्म के मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, निधि झा, अमित शुक्ला, समर्थ चतुर्वेदी एवं उत्तराखण्ड के जाने-माने कलाकार राजेश मलगुडी सहित संजय सोनानी, देबू रावत, अजय मल्ल, रविचंद्रन, अनुज कुमार झा इत्यादि उपस्थित रहे। फिल्म के निर्माता राज जयसवाल हैं। फ़िल्म के निर्देशक अरविन्द चौबे हैं। संगीतकार ओम झा हैं। फिल्म के निर्माता फिल्म जान की शूटिंग उत्तराखंड के चकराता, विकासनगर, चैपता, पुरोला, हरिद्वार एवं ऋषिकेश में लगभग एक माह तक की जायेगी।