हैदराबाद गैंगरेप: आरोपियों के एनकाउंटर पर दिशा के परिवार ने जताई खुशी, कहा- बेटी की आत्मा को मिली शांति

हैदराबाद गैंगरेप: आरोपियों के एनकाउंटर पर दिशा के परिवार ने जताई खुशी, कहा- बेटी की आत्मा को मिली शांति


नई दिल्ली। हैदराबाद के इंसानियत को शर्मसार कर देनेवाले मामले में शुक्रवार को ऐसी खबर आई जिससे देश की कई लड़कियों को सुकून मिला होगा। कुछ ऐसी ही शांति गैंगरेप पीड़िता दिशा के परिवार को भी मिला है। उन्होंने इस एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। दिशा के परिवार का कहना है कि आखिकार दस दिन बाद उनकी बेटी को न्याय मिला है।


दिश के पिता ने कहा कि 'मैं इसके लिए पुलिस और सरकार का आभार जताता हूं। अब मेरी बेटी की आत्मा की शांति मिली होगी।'



बहन और चाचा ने भी जताई खुशी


दिशा की बहन ने पुलिस की कार्रवाई पर सुकून जाहिर करते सबका धन्यवाद किया है। वहीं, एनकाउंटर पर दिशा के चाचा ने कहा कि आरोपियों को उनके किए की सजा मिल गई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन लोगों को मार गिराया गया है तो हमें खुशी नहीं है, क्योंकि उनके भी मां-बाप हैं। चाचा ने आगे कहा कि आरोपियों ने भागने की कोशिश की होगी, इसलिए पुलिस ने एनकाउंटर किया होगा।


जल्द इंसाफ मिलने से डरेंगे अपराधी


इस इंसाफ पर बोलते हुए दिशा के चाचा ने कहा कि अगर सजा जल्दी-जल्दी मिलने लगे तो दरिंदगों के मन में खौफ बैठेगा। उन्होंने कहा कि इस एनकांउटर से हमारी बेटी तो वापस नहीं आएगी, लेकिन इससे एक नजीर पेश होगी। हम उम्मीद करते हैं कि अब कोई बेटी दरिंदगी का शिकार नहीं हो।


अपराधियों का कच्चा चिट्ठा


दिशा के चाचा ने दावा किया कि ये चारों आरोपी अपने गांव में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। हमने इनके बारे में पता किया है। ये चारों अपने गांव के बाहर बैठकर छेड़खानी करते थे। आज भी भाग रहे होंगे, तभी पुलिस ने एनकाउंटर किया होगा। वहीं, देश के कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में बहुत से कानून हैं, लेकिन उसके लागू करने के तरीके अलग हैं। उन्होंने कहा कि हम जब शिकायत करने पहुंचे थे तो पुलिस वालों ने कहा था कि यह हमारा थाना नहीं है। नेता कानून बदलने की बात करके हैं, लेकिन जो कानून पहले से ही मौजूद हैं, उसे ही सही से लागू नहीं किया जा रहा है।