अपना कोरियर रोडवेज बसों से सस्ते में भिजवा सकते हैं
अब आपका अपना कोरियर पैकेट रोडवेज की बसें भी ले जाएंगी। इसके साथ ही कोरियर कंपनियों के भी सामान रोडवेज की बसों से भेजा जा सकेगा। परिवहन निगम प्रबंधतंत्र ने अपनी आय बढ़ाने के लिए भेजे गए प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। निगम प्रबंधतंत्र बसों में कोरियर की सुविधा देने के प्रस्ताव को अपनी बोर्ड की बैठक में मंजूरी लेगा। प्रबंध तंत्र निजी कोरियर भिजवाने के दरें अन्य कोरियर कंपनियों की अपेक्षा काफी सस्ती रखने की तैयारी कर रहा है।
सभी 115 डिपो पर बनेगा कोरियर रूम
परिवहन निगम ने अपने सभी 115 डिपो पर कोरियर रूम बनाने के निर्देश दे दिए हैं। डिपो के रूम में बैठे कोरियर सेल के कर्मी आपके कोरियर की बुकिंग करेंगे और उसे गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होंगे। इसी रूम में कोरियर कंपनियों के भी सामान रखे जाएंगे। सरकार की अनुमति मिलने के बाद परिवहन निगम प्रबंध तंत्र व्यवसायिक और निजी कोरियर की अलग-अलग दरें तय करने में जुटा है।
अभी बसों में कोरियर का अवैध कारोबार
हालांकि, परिवहन निगम प्रबंधतंत्र ने अभी तक आम आदमी को कोरियर भेजने की सुविधा नहीं दी थी। केवल एक निजी कंपनी साईं श्रृद्धा को ही अपना कोरियर भेजने की अनुमति थी। इसकी आड़ में चालक और परिचालक मिलकर अवैध रूप से कोरियर ले जाते रहे और अपनी कमाई करते रहे। परिवहन निगम प्रबंधतंत्र ने इन रोडवेज कर्मियों को नौकरी से हटाकर या निलंबित करके दण्डित भी किया। निगम के पास इस बात की पक्की सूचना है कि बावजूद इसके परिवहन कर्मी चोरी-छिपे अभी भी कोरियर पैकेट ले जाते हैं। इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए परिवहन निगम प्रशासन ने कोरियर के काम को पूरी तरह वैध कर दिया है। अब अवैध रूप से कोरियर ले जाते पकड़े जाने पर चालक और परिचालक दोनों की नौकरी जाएगी।
कोरियर की बड़ी कंपनियां आएंगी
परिवहन निगम प्रबंध तंत्र जल्द ही बड़ी कोरियर कंपनियों को अपना कोरियर रोडवेज बसों से भिजवाने के लिए टेण्डर आमंत्रित करेगा। टेण्डर से पहले प्रीबिड में कोरियर कंपनियों से सुझाव भी लेगा। प्रबंधतंत्र ने कोरियर सेवा से लगभग पांच करोड़ रुपये सालाना आय होने का अनुमान लगाया है।