प्रेम सिंह पहुंचे अपने गांव, जोर शोर से किया गया भव्य स्वागत
भोजपुरी फिल्म अभिनेता राउडी हीरो प्रेम सिंह फिल्मों की शूटिंग से फ्री होकर अपने पैतृक गांव सुहई शाहपुर अपने कुटुंब परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ माँ काली का पूजन हवन किया। उस दैरान गांव के दिग्गज लोग मौजूद होकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। उस समय प्रेम सिंह के मम्मी, पापा, भाई, बहन, जीजा जी भी मौजूद थे। साथ ही गांव के दिग्गज लोगों में वीरेन्द्र सिंह, उत्तम सिंह, अभिमन्यु सिंह रघुवंशी, बुलेट जी, विनय सिंह, देवेन्द्र सिंह, अमित सिंह, नागेन्द्र सिंह, जसदेव सिंह, बबन प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे। स्वागत व भजन संध्या में उपस्थित सभी लोगों ने प्रेम सिंह आने वाली भोजपुरी फिल्म पंगेबाज के ट्रेलर की सराहना करते हुए फिल्म की सफलता की कामना की।
गौरतलब है कि पीएचएस फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म पंगेबाज के निर्माता हिमांशु शेखर चौधरी हैं। फिल्म के निर्देशक राम जे पटेल हैं। इस फिल्म की कहानी इमोशन, एक्शन, फिक्शन से भरपूर है तथा गीत संगीत भी काफी मधुर व कर्णप्रिय हैं। फ़िल्म के लेखक नन्हे पांडेय हैं। केंद्रीय भूमिका में प्रेम सिंह का किरदार काफी चैलेंजिंग है। फिल्म की नायिका तनु श्री हैं। मुख्य आकर्षण यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे का स्पेशल सांग है। फ़िल्म के नायक प्रेम सिंह इस गाने में भी आम्रपाली के साथ ताल में ताल मिलाते हुए नजर आने वाले हैं। साथ ही अदाकारा ग्लोरी मोहंता का भी जलवा देखने को मिलेगा। प्रेम सिंह की पहली फिल्म जान हमार रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा उनकी फिल्म पंगेबाज की जहां ट्रेलर लांच हुआ है, वहीं फ़िल्म आरजू की शूटिंग पूरी किये हैं। इन फिल्मों के अलावा और भी कई फिल्में पर काम चल रहा है।