मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशों की खुली अवहेलना, पत्रकार से अभद्रता का मामला

मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशों की खुली अवहेलना, पत्रकार से अभद्रता का मामला


 


 


मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष भागीरथ तिवारी के नेतृत्व में नरसिंहपुर कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर, पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की गई। एक तरफ जहाँ मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश भी थे कि पत्रकारों से कोई अधिकारी किसी प्रकार से अभद्रता करता है तो तत्काल कार्रवाई होगी।


मामला नरसिंहपुर के पीआईयू कार्यालय का है जहाँ एक अधिकारी मनीष दुबे द्वारा कवरेज करने वाले पत्रकार शैलेन्द्र तिवारी को अभद्र व्यवहार करते हुए खबर रोकते हुए FIR की धमकी दे डाली जिसके बाद  पत्रकारों में अधिकारी पर कार्रवाई को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया और, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले ज्ञापन देकर जल्द से जल्द अधिकारी पर कार्रवाई की बात कही।


 जिसमें संघ के जिला महासचिव राजकुमार कौरव, अभय बानगात्री हिंदुस्तानी, गीतगोविन्द बनवारी,  सुबोध नामदेव, मोहन राजपूत, आशीष साहू, नरेंद्र श्रीवास्तव, आकाश तिवारी, रंजीत कौरव, हेमराज विश्कर्मा, संजय मेहरा, शैलेस तिवारी, अंकित नेमा, आशीष दुबे, बबलू कहार, अमित साहू, संदीप राजपूत, विनय श्रीवास्तव  विवेक सराठे आदि उपस्थित रहे।


 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े शेलेन्द्र तिवारी द्वारा कवरेज करने व जानकारी लेने गए शासकीय कर्मचारी द्वारा की अभद्रता के विरोध में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम sdm महेश बमन्हा को ज्ञापन सोंपा गया। ज्ञापन में सम्बंधित कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। जिससे आगे से पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार न किये जायें ऐसी माँग भी sdm से की गई। समय सीमा में कार्यबाही न किये जाने पर धरना आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।