इंदौर - क्राईम ब्रांच ने पकड़े दो फर्जी सीबीआई अफसर ।
50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है फर्जी अफसर।एक ओर वारदात को अंजाम देने के पहले पकड़ा क्राईम ब्रांच ने।पश्चिम बंगाल के रहने वाले है आरोपी। सराफा के कारीगर समेत कई लोगो ने की थी शिकायत।फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।