दो दर्जन से अधिक बुजुर्गों के स्वास्थ्य लाभ की मंगल भावना से स्वास्थ्य शिविर लगाया
वृद्धाश्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर उपचार के साथ औषधि का किया वितरण
सीहोर। शहर सैकड़ाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में सोमवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आश्रम में निवास कर रहे सभी दो दर्जन से अधिक बुजुर्गों के स्वास्थ्य लाभ की मंगल भावना से स्वास्थ्य शिविर लगाया ओर उपचार कर औषधि का वितरण किया। इस संबंध में संकल्प वृद्धा आश्रम के प्रबंधक राकेश शर्मा ने बताया कि जिला आयुष विंग के द्वारा शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित बड़ी संख्या में रहने वालों वृद्धों का जांच की गई। वहीं यहीं पर स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में मौजूद युवाओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
सोमवार को आयोजित आयुष विंग के तत्वाधान में जारी शिविर में मौजूद डॉ.नीलिमा सिंह ने कहा कि वृद्धावस्था में स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है कि बुजुर्गो को कौन से रोग हो सकते हैं। उनसे कैसे बचा जाए और इन रोगों से पीडि़त होने की स्थिति में क्या कुछ किया जाए। डॉ. सिंह ने कहा कि सर्दियों का मौसम यूं तो हर किसी के लिए मुश्किलों भरा होता है, लेकिन बुजुर्गों के लिए मुश्किलें कुछ अधिक ही बढ़ जाती हैं। उम्र के साथ प्रतिरोधक क्षमता थोड़ी कम हो जाने के कारण इस मौसम में उनमें कई स्वास्थ्य समस्याओं की आशंका रहती है। इसलिए सावधानियां रखनी चाहिए। सर्दी के मौसम में वृद्धावस्था में सांस की तकलीफ अधिक होती है। जिसका समय रहते निदान जरूरी। कार्यक्रम में संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र की सहायक परमार्शदाता किरण विश्वकर्मा, नर्स ममता शर्मा, अखिलेश जायसवाल, अमित जैन, आनंद व्यास आदि उपस्थित थे।