चार सेवानिवृत्त व 27 स्थानांतरण अध्यापको का सम्मान कर विदाई दी।
मिलन समारोह सम्पन्न

-----------------------------------------

चार सेवानिवृत्त व 27 स्थानांतरण अध्यापको का सम्मान कर विदाई दी।

 


 

बडवाह  आजाद अध्यापक संघ बडवाह के तत्वावधान में आयोजित मिलन समारोह,में अध्यापक संघ प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी शिवान कार्यवाहक अध्यक्ष शिवराज वर्मा के सानिध्य में संपन्न हुआ।जिसमे जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त जे एस डामोर जिला शिक्षा अधिकारी के के डोंगरे जिला परियोजना समन्यवक ओ पी बनडेडाइट प्राचार्य खरगोन

 एस आर अचाले विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुदामा सोलंकी बीआरसी  दसरथ पवार  एवम कसरावद बीईओ श्री सोलंकी  एवम ब्लाक के समस्त प्राचार्य एवम भगवानपुरा, भीकनगांव,सेगांव  झिरन्या के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक उपस्थित रहे। आजाद टीम के जिला अध्यक्ष दिनेश पटेल  सुनीता वर्मा जिला महिला विहिनी अध्यक्ष खरगोन, श्री अतीक खान सम्भागीय सचिव,श्री रोहित मनाग्रे जिला मीडिया प्रभारी, राजेन्द्र चौहान जिला उपाध्यक्ष ,हबीबुउल्लाह खान प्रांतीय उपाध्यक्ष सास विनोद पंडित जिला अध्यक्ष सास,गिरीश शर्मा संयोजक सास समस्त आजाद के ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों द्वारा अध्यापको को सम्बोधित किया गया।

 

*शिक्षा के नाम पर जो नवाचार चल रहा हैं वो बन्द होना चाहिए*

 आजाद अध्यापक संघ प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेश में चल रहे शिक्षा के नाम पर जो नवाचार चल रहा हैं वो बन्द होना चाहिए।शिक्षकों को सिर्फ पढ़ाने दिया जावे।आये दिन  गुणवत्ता के नाम पर बार बार नए प्रयोग किये जा रहे है।जो बन्द होना चाहिए।और कहा कि हमारी लड़ाई अभी बन्द नही हुई हैं हम शिक्षा विभाग ,अनुकम्पा व पुरानी पेंशन को हर हाल में लेकर रहेंगे।

 

*शिक्षा में गुणवत्ता को सुधार में सभी सहयोग करे*

 

जे एस डामोर जी ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता को सुधार में 

सभी सहयोग करे और डोंगरे साहब द्वारा कहा गया कि अध्यापक बच्चो को अच्छा पड़ाकर अच्छा रिजल्ट देवे   अध्यापको की जिले स्तर की समस्याओं के लिए हम बैठे है,जैसी भी समस्या होगी हम उनका तुरन्त समाधान करने का प्रयास करेंगे।ओ पी बनडे द्वारा कहा गया कि जिस क्रांतिकारी के नाम से संगठन हो ,ऐसे आजाद को नमन जो कभी भी हार नहीमानता ,अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेता हैं।एक दिन अध्यापक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेगा।

 

सेवानिवृत्त4अध्यापक,स्तानान्तरीत 27 अध्यापको का सम्मान कर विदाई दी

 

इस अवसर पर सेवानिवृत्त 4 अध्यापक, उषा चतुर्वेदी,  सुशीला डालूका , विनोद शुक्ला नेमा, हीरामणि गीता को सेवानिवृत्त को सम्मानित किया गया।एच्छिक स्तानान्तरीत 27 अध्यापको को जो  ब्लाक से अन्य ब्लाक जिला सम्भाग या प्रान्त में स्थानांतरित हुए।उनका भी सम्मान कर विदाई दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार बन्धुवों व आजाद टीम द्वारा सभी को  स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन परेश विजयवर्गीय द्वारा किया गया ।अतिथियों का स्वागत भाषण शिवराज वर्मा द्वारा किया गया।

 

*सराहनीय योगदान रहा*

 

आज़ाद अध्यापक संघ द्वारा ब्लाक सहित अपितु जिले के समस्त शिक्षक वर्गों को हमेशा से ही एक धागे में बांधकर कंधे से कंधे लगाकर साथ खड़ा रहा है।आज मिलन समारोह आयोजन में जिस तरह शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया है ।कार्यक्रम के आरम्भ में सुमधुर भजन गायक शिक्षक संतोष नामदेव दम्पति व मनोज शर्मा का भी सराहनीय योगदान रहा।इस मौके पर भास्कर निम्भोरकर प्रांतीय महासचिव आजाद अध्यापक संघ म प्र द्वारा सभी अतिथियों ,प्रान्त से शिल्पी शिवान व अजय जैन  अन्य संघठनो के पदाधिकारियों जिला आस की टीम ,समस्त ब्लाको की टीम व मीडिया का आत्मीय आभार किया गया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी आजाद कोर कमेटी के दीपक चौधरी व वरिष्ठ अध्यापक नरसिंह वर्मा द्वारा दी गई।कार्यक्रम में आजाद कोर कमेटी के सदस्यों में राधे ठाकुर ,जगदीश कनाडे ,सदासिव बिरला,दिनेश बिरला,रघुनाथ धारकर ,सीताराम बर्वे सहित समस्त अध्यापको का सराहनीय योगदान रहा।