बजंरग वार्ड में सड़क का भूमि पूजन

बजंरग वार्ड में सड़क का भूमि पूजन


 



नरसिंहपुर। बजंरग वार्ड के पूना बाई विश्वकर्मा निवास से प्रकाश नेमा निवास तक 100 मीटर की लगभग सीसी सड़क निर्माण कार्य का वार्ड पार्षद अस्सु नेमा ने भूमि पूजन किया। ज्ञात हो कि उक्त सड़क का निर्माण पिछले कई वर्षों से नहीं हुआ था जिसके कारण सड़क उबड़ खाबड़ एवं जर्जर हो गया था। जिससे मोहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।क्षेत्रवासियों द्वारा उक्त सड़क निर्माण हेतु मांग करते आ रहे थे। इस समस्या के निराकरण के लिए पार्षद अस्सु नेमा ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए नगरपालिका के माध्यम से कार्य प्रारंभ करवाया जिससे मोहल्लेवासियों द्वारा हर्ष व्याप्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान डॉ राजकुमार नेमा, जग्गू श्रीवास्तव, नितिन जायसवाल,संदीप महाराज,अनुपम विश्वकर्मा,पार्षद सूरज साहू,रूपेश सेन,विनोद गढ़ेवाल,मनोज नेमा,पवन विश्वकर्मा, आकाश कौरव,,अन्नू गढ़ेवाल, सुरेश गढ़ेवाल,काजू सेन,संतोष दुबे,सौरभ दुबे, आदि सैकड़ों की संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित थे।